|
|
|
राजभाषा
1. राजभाषा का प्रयोग:
2. पुरस्कार योजना :
4. नीतिगत मामलें
7. जयचन्डी पत्रिका- 
2015 2016
16.25.08.2015:दिनांक 25-8-2015 को मंडल राजभाषा कार्यान्वयन समिति, आद्रा की 114 वीं बैठक श्री अंशुल गुप्ता, मंडल रेल प्रबंधक, आद्रा के अध्यक्षता में अधिकारी क्लब, आद्रा के सभा गृह में सम्पन्न हुई । इसी क्रम में स्वरचित-स्वलिखित हिन्दी कविता पाठ प्रतियोगिता के 5 विजेताओं को मंडल रेल प्रबंधक द्वारा पुरस्कृत किया गया । बैठक के दौरान आद्रा मंडल की राजभाषा गृह पत्रिका “जयचण्डी” का विमोचन किया गया । बैठक समाप्ति के बाद कविता पाठ एवम सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कविता पाठ के आयोजन मे मडंल के बिभिन्न क्षेत्र से 16 कर्मचारी और 3 अधिकारी भाग लिये । जिसमे मंडल रेल प्रबंधक सहित सभी विभागों के अधिकारी और महिला कल्याण संगठन के सदस्यां गण उपस्थित रहीं ।
Source : South Eastern Railway CMS Team Last Reviewed : 01-06-2022
|
|
|