दक्षिण पूर्व रेलवे,कोलकाता के चिकित्सा विभाग में आपका स्वागत है । मुख्य रुप से रेलवे लाभार्थियों (आश्रितों सहित) की सेवा के लिए एक इकाई ।
इस क्षेत्रीय रेलवे के मुख्यालय में एक केन्द्रीय अस्पताल चिकित्सा विभाग द्वारा चलाई जाती है । जिसका शुभारंभ श्री शाह नवाज खान,माननीय उप रेलमंत्री द्वारा दिनांक 16 अप्रैल,1963 को किया गया था । हुगली नदी के तट पर अवस्थित यह अस्पताल 303 शय्या सहित बहुविषयक,बहु विशेषता सह तृतीयक देखभाल केन्द्र है ।
सामग्री :
दुरोन्तो ट्रेनों में डॉक्टर्स एवं पैरा मेडिकल स्टाफ मुहैया कराने हेतु रूचि रहने पर आपके विचार आमंत्रित है"
इतिहास
टेंडर,करार एवं क्रय
·कोलकाता में केन्द्रीय अस्पताल
·खड़गपुर में मंडल शाखा
·आद्रा में मंडल शाखा
·चक्रधरपुर में मंडल शाखा
·रांची में मंडल शाखा
मेडिकल आपूर्ति/हेल्थ केयर के लिए पंजीकृत फर्म/अस्पतालों की सूची
मेडिसिन दर
फर्म का पंजीकरण
अनुबंध के आधार पर,परामर्श्दाता,डॉक्टरों की नियुक्ति संबंधी नियमें –
अनुबंध पर नियुक्त परामर्शदाता डॉक्टरों की सूची
संपर्क ब्यौरे :-
चिकित्सा निदेशक,केन्द्रीय अस्पताल,दक्षिण पूर्व रेलवे,कोलकाता ।
ई मेल:
General: himsch@ser.railnet.gov.in
मुख्य चिकित्सा निदेशक: cmd@ser.railnet.gov.in
चिकित्सा निदेशक : md@ser.railnet.gov.in
वेब: http://www.ser.indianrailways.gov.in
डाक पता:
मुख्य चिकित्सा निदेशक/चिकित्सा निदेशक
दक्षिण पूर्व रेलवे,11,गार्डनरीच रोड,कोलकाता
पिन- 700 043
भारत
फैक्स: (+91-33-2450 3559)
The site is developed at Computer Centre, S. E. Railway Central Hospital.