सिविल इंजीनियरी विभाग का कार्यनिष्पादन
भौगोलिक दृष्टि से यह रेलवे तीन राज्यों- पश्चिम बंगाल, ओड़िशा तथा झारखण्ड तक विस्तृत है ।
सिविल इंजीनियरी विभाग द्वारा सिविल इंजीनियरी परिसंपत्तियों की देखरेख जैसे सिविल इंजीनियरी संबधी सभी प्रकार के निर्माण/नवीकरण कार्य जैसे कि स्टेशन भवनों, आवसीय क्वार्टरों, अस्पतालों, शेडो, कारखानों की संरचनाओं, गुड्स शेड्स आदि तथा पानी की आपूर्ति और सैनिटरी संस्थापनों, रेलवे पटरियों, साइडिंगों, सभी प्रकार के संरचनाओं के साथ साथ पुलों, सडक उपरि पुल, बोगदा आदि का निर्माण भी सिविल इंजीनियरी विभाग के दायित्व के अधीन है ।
प्रधान मुख्य इंजीनियर सिविल इंजीनियरी संगठन (ओपेन लाइन) के प्रमुख हैं । मुख्यालय, गार्डेनरीच, कोलकाता में प्रधान मुख्य इंजीनियर को मुख्य इंजीनियरों द्वारा सहयोग प्रदान किया जाता है ।