भारत सरकार की राजभाषा नीति के कार्यान्वयन के प्रयोजन के लिए खड़गपुर वर्कशॉप के राजभाषा अनुभाग उप मुख्य राजभाषा अधिकारी के प्रशासनिक नियंत्रण के अधीन कार्य कर रहा है ।
खड़गपुर वर्कशॉप में राजभाषा अनुभाग की निम्नलिखित मुख्य गतिविधियां हैं
- हिन्दी अनुवाद करना ।
- काम कर रहे कर्मचारियों के लिए हिंदी प्रशिक्षण देना ।
- भारत सरकार की राजभाषा नीति के कार्यान्वयन के लिए सेवाएं प्रदान करना ।
14 सितम्बर,1949 को हिंदी को भारत संघ की राजभाषा होने का संवैधानिक गौरव मिला। तब से सम्पूर्ण भारत में 14 सितम्बर को हिंदी दिवस के रुप में मनाया जाता है। खड़गपुर कारखाना में 14 सितम्बर से 21 सितम्बर तक हिंदी सप्ताह मनाया गया। 21 सितम्बर को हिंदी सप्ताह का पुरस्कार वितरण समारोह बड़े धूमधाम से मनाया गया। कर्मचारियों के लिए इस अवसर पर सप्ताह के दौरान हिंदी निबंध, हिंदी वाक् प्रतियोगिता, हिंदी टिप्पण व प्रारुप लेखन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि खड़गपुर कारखाना के मुख्य कार्य प्रबंधक, श्री बिजय कुमार रथ थे। उप मुख्य राजभाषा अधिकारी, श्री अब्दुल हई ने मुख्य अतिथि का स्वागत स्तवक देकर किया। अन्य अधिकारियों में कारखाना कार्मिक अधिकारी श्रीमती श्रेया शांडिल्य उप मुख्य यांत्रिक इंजीनियर (डीजल)श्री आशुतोष कुमार, उप मुख्य बिजली इंजीनियर (इआरएस-पीओएच) श्री बाबुल बर्मन, उप मुख्य यांत्रिक इंजीनियर (कैरेज) श्री पी.के. पटनायक, वरीय लेखाधिकारी श्री शंकर दूबे, उप मुख्य यांत्रिक इंजीनियर (हल्दिया) श्री नरेन्द्र कुमार आदि उपस्थित थे।
हिंदी निबंध प्रतियोगिता, वाक् प्रतियोगिता व हिंदी टिप्पण व प्रारुप लेखन प्रतियोगिताओं के विजेताओं यथा श्री रमेश कुमार, श्री कमलेश कुमार, श्री प्रकाश रंजन, श्रीमती रेशमा तिर्की श्री सतीश जैसवार श्री रुपेश कुमार, धीरेन्द्र कुमार पाण्डेय, श्रीमती अर्पिता दे, श्री सौरभ त्रिपाठी आदि को प्रशस्ति पत्र व नकद राशि देकर पुरुस्कृत किया गया। श्री प्रकाश रंजन ने अटल जी कविता “बधायें आती है तो आये”, श्री वीरेन्द्र पाण्डेय ने रामधारी सिंह दिनकर जी की कविता “सहनशीलता”, श्री तारकेश्वर शर्मा ने गजल, श्री रंजन कुमार ने... वीरों का कैसा हो बसंत.... का पाठ किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में राजभाषा विभाग के प्रभारी श्री उपेन्द्र पासवान , कनिष्ठ अनुवादक वेद ,व राजभाषा सचिवों मेंश्री मनीष चंद्र झा, श्री वीरेन्द्र पाण्डेय तथा वी श्रीनिवास, मदन कुमार आदि का योगदान सराहनीय रहा। मुख्य अतिथि श्री बिजय कुमार रथ तथा उप मुख्य राजभाषा अधिकारी श्री अब्दुल हई दोनों ने कार्यक्रम की सफलता के लिए कर्मचारियों को बधाई दी।
उप निदेशक भाषा प्रशिक्षण ( पूर्व) डॉ. सुनील कुमार लोका की अध्यक्षता में खड़गपुर नराकास की ओर से प्रशिक्षण समीक्षा बैठक आइ आइ टी के मैत्रेयी सभागार में 15.11.2022 को संपन्न हुई।
इस बैठक में कारखाना प्रमुख के रूप में मुख्य कार्य प्रबंधक श्री बिजय कुमार रथ शामिल हुए। उप मुराधि श्री अब्दुल हई एवं वरि. अनुवादक श्री उपेन्द्र पासवान भी कारखाना की ओर से इस बैठक में शामिल हुए।
मुख्य कार्य प्रबंधक श्री बिजय कुमार रथ ने कारखाना में राजभाषा प्रशिक्षण की स्थिति से सभा को अवगत कराया।
सभी कार्यालयों के कार्यालय प्रमुख इस समीक्षा बैठक में उपस्थित थेडॉ. लोका ने राजभाषा प्रशिक्षण से संबंधित सूचना को पॉवर प्वॉइंट के माध्यम से उपस्थित अधिकारीगण को समझाया। श्री प्रभात कुमार गुप्ता हिन्दी प्राध्यापक ने खड़गपुर नगर के कार्यालयों की प्रशिक्षण से संबंधित स्थिति की चर्चा की ।

हिंदी टेम्पलेट्स
लेखा विभाग के विभिन्न हिंदी टेम्पलेट्स
उत्पादन विभाग के विभिन्न हिंदी टेम्पलेट्स
डीजल विभाग के विभिन्न हिंदी टेम्पलेट्स
कार्मिक विभाग के विभिन्न हिंदी टेम्पलेट्स
आमतौर पर कार्यालयों में प्रयुक्त अभिव्यक्ति / मुहावरें और नोटिंग
खड़गपुर कारखाना दर्पण (हिन्दी पत्रिका)
खड़गपुर कारखाना दर्पण वर्ष 2022
फ्लिपबुक - 2022 :https://flipbookpdf.net/web/site/81d0b63200a70e1fbf7289e439ba514b1b73e96d202301.pdf.html
खड़गपुर कारखाना दर्पण वर्ष 2015 भाग 1
खड़गपुर कारखाना दर्पण वर्ष 2015 भाग 2
खड़गपुर कारखाना दर्पण वर्ष 2015 भाग 3
खड़गपुर कारखाना दर्पण वर्ष 2015 भाग 4
खड़गपुर कारखाना दर्पण वर्ष 2014 भाग 1
खड़गपुर कारखाना दर्पण वर्ष 2014 भाग 2
खड़गपुर कारखाना दर्पण वर्ष 2013 भाग 1
खड़गपुर कारखाना दर्पण वर्ष 2013 भाग 2
खड़गपुर कारखाना दर्पण वर्ष 2013 भाग 3