दक्षिणपूर्वरेलवे
प्रेसविज्ञप्ति
दक्षिणपूर्व रेलवेक्षेत्रीयरेलराजभाषाकार्यान्वयनसमितिकीबैठक
कोलकाता, 25 जुलाई , 2023
दक्षिण पूर्व रेलवे की क्षेत्रीय रेल राजभाषा कार्यान्वयन समिति की वर्ष 2023की दूसरी बैठक दिनांक 25.07.2023 को श्री अनिल कुमार मिश्रा, महाप्रबंधक, दक्षिण पूर्व रेलवे की अध्यक्षता में दक्षिण पूर्व रेलवे के मुख्यालय, गार्डनरीच में संपन्न हुई । इस बैठक में सभी विभागों के प्रधान विभागाध्यक्ष उपस्थित थे । साथ ही सभी मंडलों के अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी एवं खड़गपुर कारखाना के उप मुख्य राजभाषा अधिकारी वर्चुअल मीडिया के माध्यम से सम्मिलित हुए । इस बैठक में दक्षिण पूर्व रेलवे पर हो रहे राजभाषा कार्यों की समीक्षा की गई।
श्री अरविन्द श्रीवास्तव , मुख्य राजभाषा अधिकारी एवं प्रधान मुख्य सामग्री प्रबंधक, दक्षिण पूर्व रेलवे ने अपने संबोधन में सभी प्रधान विभागाध्यक्ष एवं अपर मुख्य राजभाषा अधिकारियों से आग्रह किया कि राजभाषा के प्रयोग-प्रसार में सकारात्मक सहयोग दें। उन्होंने कहा कि इस वर्ष मई, 2023 में भारतीय भू -वैज्ञानिक सर्वेक्षण, कोलकाता में आयोजित नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक में दक्षिण पूर्व रेलवे मुख्यालय को राजभाषा कार्यान्वयन सम्बन्धी गतिविधियों के सम्यक निर्वहन हेतु प्रशस्ति-पत्र प्रदान किया गया । क्षेत्रीय रेल हिंदी प्रतियोगिताओं में सफल अधिकारी एवं कर्मचारियों को महाप्रबंधक द्वारा पुरस्कृत भी किया गया ।
महाप्रबंधक महोदय ने अपने संबोधन में कहा कि दक्षिण पूर्व रेलवे में राजभाषा का प्रयोग-प्रसार सराहनीय रूप से हो रहा है । उन्होंने राजभाषा के प्रयोग-प्रसार के लिए कुछ महत्वपूर्ण सुझाव दिए जिस पर अमल किया जाएगा। महाप्रबंधक महोदय ने कहा कि अपने दैनिक कार्यालयीन कार्यों में राजभाषा हिंदी का अधिकाधिक प्रयोग करें और राजभाषा के प्रसार-प्रचार में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं । हिंदी में प्राप्त एवं हस्ताक्षरित पत्रों के उत्तर अनिवार्य रूप से हिंदीमें दिए जाने चाहिए ।
बैठक का संचालन श्री पी. सी. डांग, उप महाप्रबंधक (राजभाषा) ने किया।
.......