दक्षिण पूर्व रेलवे
प्रेसविज्ञप्ति
दक्षिणपूर्वरेलवेक्षेत्रीयरेलराजभाषाकार्यान्वयनसमितिकीबैठक
कोलकाता, 23 मार्च, 2023
दक्षिणपूर्वरेलवे कीक्षेत्रीयरेलराजभाषाकार्यान्वयनसमितिकीवर्ष 2023 कीपहलीबैठकदिनांक23.03.2023 कोसुश्रीअर्चना जोशी, महाप्रबंधक, दक्षिणपूर्वरेलवेकीअध्यक्षतामेंदक्षिणपूर्वरेलवेकेमुख्यालय, गार्डनरीचमेंसंपन्नहुई ।इसबैठकमेंसभीविभागोंकेप्रधानविभागाध्यक्षउपस्थित थे । साथ हीसभीमंडलोंकेअपरमुख्यराजभाषाअधिकारीएवं खड़गपुर कारखाना के उप मुख्य राजभाषा अधिकारी वर्चुअलमीडियाकेमाध्यमसेसम्मिलितहुए।इसबैठकमेंदक्षिणपूर्वरेलवेपरहोरहेराजभाषाकार्योंकीसमीक्षाकीगई।
श्रीमती सौम्या माथुर, मुख्य राजभाषा अधिकारी एवं प्रधान वित्त सलाहकार, दक्षिण पूर्व रेलवे ने अपने संबोधन में सभी प्रधान विभागाध्यक्ष एवं अपर मुख्य राजभाषा अधिकारियों से आग्रह किया कि राजभाषा के प्रयोग-प्रसार में सकारात्मक सहयोग दें।
महाप्रबंधक महोदया ने अपने संबोधन में कहा कि दक्षिण पूर्व रेलवे में राजभाषा का प्रयोग-प्रसार सराहनीय रूप से हो रहा है । उन्होंने राजभाषा के प्रयोग-प्रसार के लिए कुछ महत्वपूर्ण सुझाव दिए जिस पर अमल किया जाएगा। हिंदी में प्रवीणता प्राप्त अधिकारियों और कर्मचारियों को राजभाषा के प्रचार-प्रसार में अपना अधिक-से-अधिक योगदान देने का निर्देश दिया । महाप्रबंधक महोदया द्वारा राजभाषा विभाग की ‘बीएनआर’ हिन्दी गृह पत्रिका के छठे अंक का विमोचनभीकिया गया ।
सतर्कता विभाग, दक्षिण पूर्व रेलवे द्वारा सतर्कता के संबंध में पावर प्वांइट की प्रस्तुति दी गई।
बैठक का संचालन श्री पी. सी. डांग, उप महाप्रबंधक (राजभाषा) ने किया।
.......