दक्षिण पूर्व रेलवे
प्रेसविज्ञप्ति
दक्षिण पूर्व रेलवे द्वारा राजभाषा पखवाड़ा का उद्घाटन एवं राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक का आयोजन
कोलकाता, 19 सितंबर, 2022
दक्षिण पूर्व रेलवे के मुख्यालय गार्डनरीच में राजभाषा पखवाड़ा समारोह का उद्घाटन एवं राजभाषा कार्यान्वयन समिति की वर्ष 2022 की तीसरी बैठक सुश्री अर्चना जोशी, महाप्रबंधक,दक्षिण पूर्व रेलवे द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस बैठक में श्रीअतुल्य सिन्हा, अपर महाप्रबंधक, सभी प्रधान विभागाध्यक्ष, श्री इसहाक़ खान, मुख्य राजभाषा अधिकारी उपस्थित थे । मंडलों के अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी एवं खड़गपुर कारखाना के उप मुख्य राजभाषा अधिकारी वर्चुअल मीडिया के माध्यम से सम्मिलित हुए।
राजभाषा पखवाड़ा समारोह के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताएं (हिंदी निबंध, टिप्पण एवं प्रारूप लेखन, हिंदी वाक्, हिंदी टंकण व कर्मचारियों के लिए क्विज प्रतियोगिताएं) आयोजित की जाएगी। इसमें सफल होने वाले सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा।
महाप्रबंधक महोदया ने राजभाषा के प्रयोग-प्रसार के लिए कुछ महत्वपूर्ण सुझाव दिए जिस पर अमल किया जाएगा। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि राजभाषा अधिनियम की धारा 3 (3) का अनुपालन शत-प्रतिशत हो रहा है। साथ ही अधिकारियों को निदेश दिया कि राष्ट्रभाषा हिन्दी की गरिमा बनाए रखने हेतु सभी विभागाध्यक्ष अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को हिन्दी में कार्य करने के लिए प्रोत्साहित करें।
बैठक के दौरान राजभाषा विभाग की गृह पत्रिका बीएनआर हिन्दी ई-पत्रिका के 5वें अंक का विमोचन महाप्रबंधक महोदया के कर कमलों द्वारा किया गया।
समारोह का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन श्री प्रेमचंद डांग, उपमहाप्रबंधक (राजभाषा) ने किया।
……