दक्षिणपूर्वरेलवे
प्रेसविज्ञप्ति
दक्षिणपूर्वरेलवेक्षेत्रीयरेलराजभाषाकार्यान्वयनसमितिकीबैठक
कोलकाता,7 अक्टूबर,2021
दक्षिण पूर्व रेलवे क्षेत्रीय रेल राजभाषा कार्यान्वयन समिति की वर्ष 2021 की तीसरी बैठक दिनांक 07.10.2021 को सुश्री अर्चना जोशी, महाप्रबंधक, दक्षिण पूर्व रेलवे की अध्यक्षता में संपन्न हुई । इस बैठक में सभी विभागों के प्रधान विभागाध्यक्ष, सभी मंडलों के अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी एवं रेल कारखाना, खड़गपुर के उप मुख्य राजभाषा अधिकारी सम्मिलत हुए ।
श्री इसहाक़ खान, मुख्य राजभाषा अधिकारी ने सबका स्वागत करते हुए कार्यक्रम को आगे बढ़ाया ।मुख्य राजभाषा अधिकारी ने कहा कि हिंदी में प्रवीणता प्राप्त अधिकारियों और कर्मचारियों से मेरा आग्रह है कि वे राजभाषा के प्रचार-प्रसार में अपना अधिक-से-अधिक योगदान दें ।
बैठक का संचालन श्री पी सी डांग, उप महाप्रबंधक (राजभाषा) ने किया। इस बैठक में दक्षिण पूर्व रेलवे पर हो रहे राजभाषा कार्यों की समीक्षा की गई।
महाप्रबंधक महोदय ने अपने संबोधन में कहा कि दक्षिण पूर्व रेलवे में राजभाषा के प्रयोग-प्रसार सराहनीय रूप से हो रहे हैं । उन्होंने राजभाषा के प्रयोग-प्रसार के लिए कुछ महत्वपूर्ण सुझाव दिए जिस पर अमल किया जाएगा। उन्होंने सभी विभाग के विभागाध्यक्षों को निर्देश दिया कि अपने अधिकारियों/कर्मचारियों को हिन्दी में अधिक-से-अधिक कार्य करने के लिए प्रेरित करें जिससे राष्ट्र की गरिमा बढ़े ।
बैठकमेंराजभाषाविभाग , दक्षिण पूर्व रेलवे की‘’बीएनआर हिन्दी ई-पत्रिका’’का महाप्रबंधक के कर-कमलों द्वारा विमोचनकियागया।
बैठक में कार्मिक विभाग द्वारा ‘’सेवा निवृत्ति के उपरांत निपटान’’ विषय पर प्रस्तुति दी गई जिसकी महाप्रबंधक महोदया द्वारा सराहना की गई ।
अंतमेंश्री प्रेमचंद डांग,उप महाप्रबंधक (रा.भा.) द्वाराधन्यवादज्ञापनकेबादबैठककीकार्रवाईसंपन्नहुई।
........