दक्षिणपूर्वरेलवे
प्रेसविज्ञप्ति
वर्तमान वित्त वर्ष के प्रथम छमाही के दौरान
दक्षिण पूर्व की माल लदान में उल्लेखनीय वृद्धि
कोलकाता, 5 अक्टूबर, 2021:
दक्षिण पूर्व रेलवे ने वर्तमान वित्त वर्ष (2021-22) की प्रथम छमाही यानी अप्रैल से सितम्बर तक 95.33 मीलियन टन मालों लदानकिया, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में 76.13 मीलियन टन की तुलना में 25.22 प्रतिशत अधिक है।
पिछले वित्त वर्ष की प्रथम छमाही की तुलना में माल राजस्व में 31.88 प्रतिशत की वृद्धि भी दर्ज हुई है। अप्रैल से सितम्बर, 2021 के दौरान माल लदाई से प्राप्त राजस्व रु. 7793.01 करोड़ है, जबकि विगत वर्ष की इसी अवधि में यह आंकड़ा रु. 5909.33 करोड़ था।
वर्ष 2021-22 की प्रथम छमाही के दौरान माल लदाई की प्रमुख सामग्रियों में लौह अयस्क, कोयला, पिग आयरन एवं तैयार इस्पात, सीमेंट, उर्वरक, पेट्रोलियम उत्पाद इत्यादि शामिल थे। दपूरे ने इस अवधि के दौरान 53.55 मीलियन टन लौह अयस्क का लदान किया, जो विगत वित्त वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 15प्रतिशत अधिक है।
-------