दक्षिण पूर्व रेलवे
प्रेस विज्ञप्ति
दक्षिण पूर्व रेलवे ने गाँधी जयंती के अवसर पर
स्वच्छ भारत अभियान कापालन किया
कोलकाता, 2 अक्टूबर, 2021:
दक्षिण पूर्व रेलवे ने महात्मा गाँधी के 152वें जन्म दिवस को स्मरण करते हुए आज सुबह (02.10.2021) दक्षिण पूर्व रेलवे के हावड़ा स्टेशन (न्यू कॉमप्लेक्स) के साथ दक्षिण पूर्व रेलवे क्षेत्राधिकार के अंतर्गत अन्य महत्वपूर्ण स्टेशनों पर व्यापक श्रमदान एवं स्वच्छता अभियान का आयोजन किया।
श्री अतुल्य सिन्हा, अपर महाप्रबंधक,दक्षिण पूर्व रेलवे के दिशानिर्देश में हावड़ा स्टेशन (न्यू कॉमप्लेक्स) में स्वच्छ भारत अभियान का संचालन किया गया। मुख्य पर्यावरण अभियंता श्री शैवाल बोस, अन्य वरिष्ठ अधिकारियों तथा कर्मियों, दक्षिण पूर्व रेलवे भारत स्काउट्स एंड गाइड्स के सदस्यों, आरपीएफ कर्मियों इत्यादि ने स्वच्छता अभियान में भाग लिया तथा श्रमदान किया। स्वच्छता को बरकरार रखने के प्रति जागरुकता फैलाने के लिए दक्षिण पूर्व रेलवे भारत स्काउट्स एंड गाइड्स के सदस्यों ने एक नुक्कड़ नाटक का मंचन किया।
दक्षिण पूर्व रेलवे द्वारा 16 सितम्बर, 2021 से “स्वच्छता पखवाड़ा“ का आयोजन किया, जिसका आज (2 अक्टूबर, 2021) समापन हुआ। “स्वच्छता पखवाड़ा“ के दौरान शपथ ग्रहण समारोह, पौधा रोपण, स्टेशनों पर जल की शुद्धता जांच, जागरुकता अभियान, वेबीनार, एफुलेंट ट्रीटमेंट प्लांट का उद्घाटन इत्यादि जैसे कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
स्वच्छता पखवाड़ा के हिस्से के रूप में दक्षिण पूर्व रेलवे मुख्यालय में चित्रांकन, स्लोगन लेखन तथा निबंध लेखन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। चिकित्सा विभाग की सुदीप्ता चट्टोपाध्याय ने चित्रांकन प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार हासिल की, जबकि कार्मिक विभाग के शिवनाथ बंद्योपाध्याय ने निबंध लेखन में प्रथम स्थान प्राप्त किया। यांत्रिक विभाग के अविनाश कुमार दास तथा भंडार विभाग के एम श्रीकांत ने अंग्रेजी तथा हिन्दी स्लोगन लेखन प्रतियोगिता में क्रमशः प्रथम स्थान अर्जित किया।
…..……