दक्षिणपूर्वरेलवे
प्रेसविज्ञप्ति
हावड़ा-अहमदाबाद स्पेशल की प्रथम रेक का एलएचबी में रूपांतरण
कोलकाता 28 सितम्बर, 2021:
यात्रियों के लिए सुरक्षित तथा आरामदायक यात्रा की सेवा प्रदान करने के लिए, दक्षिण पूर्व रेलवे ने हावड़ा से दिनांक 29.09.2021 से तथा अहमदाबाद से दिनांक 02.10.2021 से 02834/02833 हावड़ा-अहमदाबाद-हावड़ा स्पेशल की प्रथम रेक को अति उन्नत तथा आधुनिक एलएचबी (लिंक हॉफमैन बुश) कोचों में रूपांतरित करने का निर्णय लिया है।
एलएचबी रेक के आरम्भ होने के साथ 02834/02833 हावड़ा-अहमदाबाद-हावड़ा स्पेशल का संशोधित संयोजन में दो वातानुकूलित-2 टियर कोच, दो वातानुकूलित 3-टियर कोच, बारह शयनयान श्रेणी कोच एवंतीन साधारण द्वितीय श्रेणी कोच की सेवाएं उपलब्ध होगी।
----------