Add English content here
दक्षिणपूर्वरेलवे
प्रेसविज्ञप्ति
दक्षिण पूर्वरेलवे मुख्यालय में प्रेमचंद जयंती का वर्चुअल आयोजन
कोलकाता, 03 अगस्त, 2021
दक्षिण पूर्व रेलवे के मुख्यालय में राजभाषा विभाग द्वारा श्री पी.सी. डांग, उपमहाप्रबंधक, दक्षिण पूर्व रेलवे की अध्यक्षता में दिनांक 02.08.2021 को प्रेमचंद जयंती वर्चुअल रूप में आयोजित की गई जिसमें मंडलों के अधिकारी और कर्मचारी बड़े उत्साह से शामिल हुए । उन्होंने प्रेमचंद के व्यक्तित्व, साहित्य, उपन्यास, कहानियां आदि पर विस्तारपूर्वक अपने विचार रखे ।
सभी वक्ताओं ने कहा कि प्रेमचंद की साहित्यिक रचनाएं अभी भी हमारे समाज के लिए एक प्रेरणास्रोत है और आज भी प्रासंगिक है । उनके उपन्यास/कहानी समाज को सही दिशा में ले जाने के लिए प्रोत्साहित करता रहेगा । इस प्रकार प्रेमचंद जयंती का आयोजन बहुत ही सफल रहा ।
प्रेमचंद जयंती का संचालन श्रीमती आशा मिश्रा, राजभाषा अधिकारी, मुख्यालय ने किया ।
.......
फोटोकैप्शन: वर्चुअल रूप में आयोजित प्रेमचंद जयंती में भाग लेते अधिकारी एवं कर्मचारी ।