दक्षिणपूर्वरेलवे
प्रेसविज्ञप्ति
दक्षिणपूर्वरेलवेक्षेत्रीयरेलराजभाषाकार्यान्वयनसमितिकीबैठक
कोलकाता, 24 जून, 2019
दक्षिण पूर्व रेलवे क्षेत्रीय रेल राजभाषा कार्यान्वयन समिति की वर्ष 2019 (अप्रैल-जून) की दूसरी बैठक दिनांक 24.06.2019 को श्री एच. के. साहू, मुख्य राजभाषा अधिकारी एवं वित्त सलाहकार व मुख्य लेखा अधिकारी (मुख्यालय) की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस बैठक में सभी विभागों के प्रधान विभागाध्यक्ष, सभी मंडलों के अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी एवं रेल कारखाना, खड़गपुर के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे। इस बैठक में विशेष अतिथि के रूप में श्री वरूण कुमार, निदेशक/राजभाषा, रेलवे बोर्ड उपस्थित थे।
बैठक का संचालन श्री पी सी डांग, उप महाप्रबंधक (राजभाषा) ने किया। इस बैठक में दक्षिण पूर्व रेलवे पर हो रहे राजभाषा कार्यों की समीक्षा की गई। मुख्य राजभाषा अधिकारी ने फाइलों के शीर्ष द्विभाषी और आशुलिपि प्रशिक्षण पर विशेष रूप से ध्यान देने पर जोर दिया। उन्होंने राजभाषा के प्रयोग-प्रसार के लिए कुछ महत्वपूर्ण सुझाव दिए जिस पर अमल किया जाएगा। बैठक में उपस्थित अधिकारियों के लिए राजभाषा पर आधारित एक क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें अधिकारियों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया। बैठकमेंराजभाषाविभागकीगृहपत्रिकागतिमानएवंपरिचालनविभागकीगृहपत्रिकापहलकाभीविमोचनकियागया।
बैठक में मंडलों से आए अधिकारियों ने अपने यहां राजभाषा में हो रहे विशेष कार्यों की जानकारी दी।
अंतमेंश्रीमतीआशामिश्रा,राजभाषाअधिकारीद्वाराधन्यवादज्ञापनकेबादबैठककीकार्रवाईसंपन्नहुई।
........