दक्षिण पूर्व रेलवे
दक्षिण पूर्व रेलवे क्षेत्रीय राजभाषा कार्यान्वयन समिति की 103वीं बैठक
दिनांक 10.01.2013 को दक्षिण पूर्व रेलवे क्षेत्रीय रेल राजभाषा
कार्यान्वयन समिति की 103वीं बैठक श्री ए. के. वर्मा, महाप्रबंधक,
दक्षिण पूर्व रेलवे की अध्यक्षता में संपन्न हुई । इस बैठक में अपर
महाप्रबंधक श्री प्रमोद कुमार, मुख्य राजभाषा अधिकारी एवं प्रधान मुख्य
इंजीनियर, श्री आर. के. अग्रवाल, सभी विभागों के प्रधान विभागाध्यक्ष,
सभी मंडलों के अपर मंडल रेल प्रबंधक एवं रेल कारखाना खड़गपुर के
प्रतिनिधि उपस्थित थे । बैठक का संचालन श्री राजा राम प्रसाद उप
महाप्रबंधक (राजभाषा) ने किया । इस बैठक में महाप्रबंधक महोदय ने कहा कि
राजभाषा के प्रचार-प्रसार को बढ़ाना हमारा संवैधानिक दायित्व है और इस
कर्तव्य का हमें निष्ठापूर्वक निर्वाह करना है । महाप्रबंधक महोदय ने
इस बात पर विशेष बल दिया कि स्टेशनों पर काम करने वाले कर्मचारियों को
सभी संरक्षा परिपत्र तथा अन्य तकनीकी परिपत्र तत्काल द्विभाषी रूप में
एक ही साथ दिए जाने चाहिए । हिन्दी अनुवाद बाद में दिए जाने की परंपरा
नहीं रखनी चाहिए । हमें हिन्दी को बढ़ाना है तो इसमें दृढ़ इच्छा शक्ति
की आवश्यकता है ।
अंत में राजभाषा अधिकारी, श्रीमती सुधा मिश्रा द्वारा धन्यवाद ज्ञापन
के बाद बैठक की कार्रवाई संपन्न हुई ।