दक्षिणपूर्वरेलवे
प्रेसविज्ञप्ति
दक्षिण पूर्व रेलवे की क्षेत्रीय रेल राजभाषा कार्यान्वयन समिति की वर्ष 2025की तीसरी बैठक
कोलकाता, दिनांक 30.07.2025
दक्षिण पूर्व रेलवे की क्षेत्रीय रेल राजभाषा कार्यान्वयन समिति की वर्ष 2025 की तीसरी बैठक श्री सौमित्र मजूमदार, अपर महाप्रबंधक, दक्षिण पूर्व रेलवे की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस बैठक मेंदक्षिण पूर्व रेलवेके सभी प्रधान विभागाध्यक्ष उपस्थित थे । इसके अलावा, मंडलों के अपर मंडल रेल प्रबंधक अधिकारी भी वर्चुअल माध्यम से उपस्थित हुए।
इस बैठक में दक्षिण पूर्व रेलवे पर हो रहे राजभाषा कार्यों की समीक्षा की गयी। अपर महाप्रबंधक महोदय ने राजभाषा के प्रयोग-प्रसार के लिए कुछ महत्वपूर्ण सुझाव दिए, जिस पर अमल किया जायेगा।
अपर महाप्रबंधक महोदय ने कहा की विगत तीन महीनों में मुख्यालय के वाणिज्य, चिकित्सा, सिग्नल, भण्डार तथा निर्माण विभाग में हिंदी नोटिंग में अच्छीं प्रगति हुई है इसे बनाये रखा जाए । मुख्यालय के महिला कर्मचारियों के लिए हिंदी प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया तथा विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।
राजभाषा के प्रयोग - प्रसार में इस प्रकार के आयोजनों से कर्मचारियों में राजभाषा के प्रति जागरूकता बढ़ती है, जो एक सकारात्मक और सराहनीय कदम है ।उन्होंने यह भी कहा की हर तिमाही में कम से कम एक - एक हिंदी कार्यशाला का आयोजन सुनिश्चित किया जाए ।
बैठककेदौरानराजभाषाविभागकीबीएनआरहिंदीई - पत्रिकाके (अंक - 9 ) काअपरमहाप्रबंधकमहोदय द्वाराविमोचनभीकियागया।
बैठक का संचालन श्रीमती बसंती टेटे, उप महाप्रबंधक (राजभाषा) एवं धन्यवाद ज्ञापन मुख्य राजभाषा अधिकारी, श्री नरेंद्र ने किया।
******