दक्षिणपूर्वरेलवे
प्रेसविज्ञप्ति
दक्षिणपूर्वरेलवेकीक्षेत्रीयरेलराजभाषाकार्यान्वयनसमितिकी
वर्ष2025कीप्रथमबैठक
कोलकाता, दिनांक24.01.2025
दक्षिण पूर्वरेलवे की क्षेत्रीय रेल राजभाषा कार्यान्वयनसमिति की वर्ष 2025 कीप्रथम बैठक श्री अनिल कुमारमिश्रा, महाप्रबंधक दक्षिण पूर्व रेलवे की अध्यक्षतामें आयोजित की गई। इस बैठक में श्रीसौमित्रमजूमदार, अपरमहाप्रबंधक,दक्षिण पूर्व रेलवे के सभी प्रधानविभागाध्यक्ष उपस्थित थे। इसके अलावा, मंडलों केअपर मंडल रेल प्रबंधक तथा खड़गपुर कारखानाके उप मुख्य राजभाषा अधिकारी भी वर्चुअलमाध्यम से उपस्थित हुए।
इस बैठकमें दक्षिण पूर्व रेलवे पर हो रहेराजभाषा कार्यों की समीक्षा की गयी ।महाप्रबंधक महोदय ने राजभाषा के प्रयोग-प्रसार केलिए कुछ महत्वपूर्ण सुझाव दिए, जिसपर अमलकिया जायेगा ।
मुख्यालयसहितसभी मंडलों एवं खड़गपुर कारखाना में हिंदी कार्यशालाओं का नियमित रूप से आयोजित करने के लिएमहाप्रबंधक महोदय ने सराहना की ।ऐसीकार्यशालाएंनियमितरूपसेआयोजितकरनेकानिर्देशदिया।उन्होंने अधिकारियोंएवं कर्मचारियों को हिंदी में अधिक सेअधिक कार्य करने का भी निर्देश दिया।चक्रधरपुरमंडलद्वाराकेवलअहिन्दीभाषियोंकेलिएअलगसेहिंदीवाक्प्रतियोगिताआयोजितकी गयी, यहएकसराहनीयकार्यहै । मुख्यालयकेसभीविभागअगलीतिहामीतक50% टिप्पणियांहिंदीमेंकरें ।
बैठक में श्री श्रीविजयकुमारवर्मा, कार्यालयअधीक्षक (एचआरएम्इस ),आद्रामंडल द्वारा आईजीवोटी (iGOT) विषय पर एक पावर पॉइंट की प्रस्तुति दीगयी।
बैठक कासंचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन श्री पी. सी. डांग, उप महाप्रबंधक (राजभाषा) ने किया।
******
फोटो कैप्शन :
श्रीअनिलकुमारमिश्रा, महाप्रबंधक, दक्षिणपूर्वरेलवेक्षेत्रीयरेलराजभाषाकार्यान्वयनसमितिकीवर्ष2025कीप्रथम बैठककीअध्यक्षताकरतेहुए ।