दक्षिण पूर्व रेलवे
प्रेस विज्ञप्ति
दक्षिण पूर्व रेलवे की क्षेत्रीय रेल राजभाषा कार्यान्वयन समिति की
वर्ष 2024की तीसरी बैठक
कोलकाता, दिनांक25.10. 2024
दक्षिण पूर्व रेलवे की क्षेत्रीय रेल राजभाषा कार्यान्वयन समिति की वर्ष 2024 कीतीसरी बैठक श्री अनिल कुमार मिश्रा, महाप्रबंधक दक्षिण पूर्व रेलवे की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस बैठक में दक्षिण पूर्व रेलवे के सभी प्रधान विभागाध्यक्ष उपस्थित थे। इसके अलावा, मंडलों के अपर मंडल रेल प्रबंधक तथा खड़गपुर कारखाना के उप मुख्य राजभाषा अधिकारी भी वर्चुअल माध्यम से उपस्थित हुए।
इस बैठक में दक्षिण पूर्व रेलवे पर हो रहे राजभाषा कार्यों की समीक्षा की गयी । महाप्रबंधक महोदय ने राजभाषा के प्रयोग-प्रसार के लिए कुछ महत्वपूर्ण सुझाव दिए, जिसपर अमल किया जायेगा ।
क्षेत्रीय हिंदी निबंध, टिप्पण एवं वाक् प्रारूपण प्रतियोगिता में सफल 18 प्रतिभागियों को महाप्रबंधक द्वारा पुरस्कृत किया गया ।
मुख्यालय और मंडलों में हिंदी के कार्यशाला एवं हिंदी टिप्पण प्रारूप लेखन एवं वाक प्रतियोगिता आयोजित करने के लिए महाप्रबंधक महोदय ने सराहना की । उन्होंने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को हिंदी में अधिक से अधिक कार्य करने का भी निर्देश दिया। हिंदी भाषा प्रशिक्षण के लिए शेष कर्मचारियों को मार्च, 2025तक प्रकशित किया जाए । ई-ऑफिस में हिंदी में छोटी-छोटी टिप्पणी देने का भी निर्देश दिया, जिससे राजभाषा का प्रचार-प्रसार हो । उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया की अपने अधीनस्थ अधिकारियों एवं कर्मचारिओं को अधिक से अधिक राजभाषा में कार्य करने के लिए प्रोत्साहित करें । बैठक में महाप्रबंधक महोदय द्वारा राजभाषा विभाग की बीएनआर हिंदी ई-पत्रिका के (अंक-8) का विमोचन किया गया।
बैठक में श्री पवन कुमार, सुरक्षा आयुक्त, रांची द्वारा रांची मंडल रेल सुरक्षा बल विषय पर एक पावर पॉइंट की प्रस्तुति दी गयी।
बैठक का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन श्री पी. सी. डांग, उप महाप्रबंधक (राजभाषा) ने किया।
******