दक्षिणपूर्वरेलवे
प्रेसविज्ञप्ति
संसदीय राजभाषा समिति का कोलकाता में
महाप्रबंधक का कार्यालय/दक्षिण पूर्व रेलवे साथ निरीक्षण बैठक
कोलकाता, 29दिसंबर, 2023
संसदीय राजभाषा समिति की दूसरी उप समिति ने दिनांक 28.12.2023 को कोलकाता में महाप्रबंधक का कार्यालय, दक्षिण पूर्व रेलवे के साथ निरीक्षण बैठक की। इसकी अध्यक्षता समिति के सह संयोजक माननीय सांसद, श्रीमती रंजनबेन भट्ट ने की। इस दौरान दक्षिण पूर्व रेलवे तथा रेल मंत्रालय के प्रधान विभागाध्यक्षों की उपस्थिति में हो रहे राजभाषा हिंदी के कार्यों का समीक्षा किया गया तथा समिति के माननीय सह संयोजक तथा सदस्यों ने दक्षिण पूर्व रेलवे में हिंदी के उत्तरोत्तर प्रयोग-प्रसार बढ़ाने के निर्देश दिए।
इस निरीक्षण बैठक में महाप्रबंधक महोदय ने दक्षिण पूर्व रेलवे की सामान्य जानकारी से संबंधित एक पावर प्वाइंट भी प्रस्तुत किया। बैठक में उपस्थित सभी माननीय सदस्यों को शॉल तथा पुस्तक भेंट कर सम्मानित किया गया।
मुख्य राजभाषा अधिकारी के धन्यवाद ज्ञापन के बाद बैठक समपन्न हुई।