दक्षिणपूर्वरेलवे
प्रेसविज्ञप्ति
दक्षिणपूर्व रेलवेक्षेत्रीयरेलराजभाषाकार्यान्वयनसमितिकीबैठक
कोलकाता, 18दिसंबर, 2023
दक्षिणपूर्वरेलवेकीक्षेत्रीयरेलराजभाषाकार्यान्वयनसमितिकीवर्ष2023कीचतुर्थबैठकदिनांक18.12.2023 कोश्रीअनिलकुमारमिश्रा, महाप्रबंधक, दक्षिणपूर्वरेलवेकीअध्यक्षतामेंदक्षिणपूर्वरेलवेकेमुख्यालय, गार्डनरीचमेंसंपन्नहुई।इसबैठकमेंअपर महाप्रबंधक,सभीविभागोंकेप्रधानविभागाध्यक्षऔर खड़गपुर मंडल के अपर मंडल रेल प्रबंधक एवं अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी उपस्थितथे।साथहीअन्य तीनोंमंडलोंकेअपरमुख्यराजभाषाअधिकारीएवंखड़गपुरकारखानाकेउपमुख्यराजभाषाअधिकारीवर्चुअलमीडियाकेमाध्यमसेसम्मिलितहुए।इसबैठकमेंदक्षिणपूर्वरेलवेपरहोरहेराजभाषाकार्योंकीसमीक्षाकीगई।
श्रीअरविन्दश्रीवास्तव, मुख्यराजभाषाअधिकारीएवंप्रधानमुख्यसामग्रीप्रबंधक, दक्षिणपूर्वरेलवेनेअपनेसंबोधनमेंसभीप्रधानविभागाध्यक्षसेआग्रहकियाकिराजभाषाकेप्रयोग-प्रसारको बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयास करते रहें, जिससे राजभाषा का अधिक से अधिक प्रचार- प्रसार हो सके ।
महाप्रबंधकमहोदयनेअपनेसंबोधनमेंकहाकिदक्षिणपूर्वरेलवेमेंराजभाषाकाप्रयोग-प्रसारलक्ष्य के अनुसार किए जा रहे हैं ।उन्होंनेराजभाषाकेप्रयोग-प्रसारकेलिएकुछमहत्वपूर्णसुझावदिएजिसपरअमलकियाजाएगा।महाप्रबंधकमहोदयनेसभी विभागाध्यक्षसे कहाकिअपने अधीनस्थ अधिकारियों एवं कर्मचारियों को हिंदी में अधिक से अधिक कार्य करने के लिए प्रेरित करेंऔरराजभाषाकेप्रसार-प्रचारमेंअपनीमहत्वपूर्णभूमिकानिभाएं।उन्होंने कहाकि अधिकारियों द्वारा छोटे - छोटे निरीक्षण रिपोर्टों को हिंदी में भी जारी किये जाएं ।
श्री अभिषेक श्रीराम, सहायक विद्युत् अभियंता, ईआरएस/पीओएच, खड़गपुर कारखाना द्वारा एचओजी-आशोधन पर हिंदी में एक पावर पॉइंट की प्रस्तुति दी गयी ।श्रीमती आशा मिश्रा, राजभाषा अधिकारी द्वारा भी ई-ऑफिस में हिंदी में कार्य पर एक प्रस्तुति दी गयी ।
श्रीपी. सी. डांग, उपमहाप्रबंधक (राजभाषा) द्वाराबैठककासंचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन कियागया ।
.......