
भारतीयरेलमें 25 KV AC कर्षणकीशुरुआतपहलीबारसन 1959 में चक्रधरपुर रेल-मंडल स्थितडान्गोआपोसीसेक्सन में हुआ था.विद्युतिकरणके परिणामस्वरुप,विद्युतलोकोमोटिव का आयात फ्रांस देश (SNCF) से किया गया. रेलवे नें मुख्यतः माल-भाड़ा सेवाहेतु25 KV AC कर्षण एवंविद्युतलोकोमोटिव का इस्तेमाल किया.फ्रांस (SNCF) की देखरेख में इनविद्युतलोकोमोटिव(WAG-1) के रखरखाव हेतु, टाटानगरविद्युतलोको शेड की स्थापनासन 1962 मेंकी गयी.टाटानगर विद्युतलोको शेडभारतीयरेलका तबका दूसरा लोको शेड हुआ (आसनसोल पहला विद्युत्लोको शेड था). टाटाविद्युतलोको शेड नें अपने काम की शुरुआत 69 लोकोमोटिवकी होल्डिंग के साथ की.