
Welcome to Mechanical department
याँत्रिक विभाग में आपका स्वागत है ।
सीताराम सिंकु
प्रधान मुख्य याँत्रिक अभियंता
दक्षिण पूर्व रेलवे में यँत्रिक विभाग बहुत महत्वपूर्ण विभाग है। इस विभाग के अन्तर्गत बहुत रोलिंग स्टॉक जैसे सवाड़ी डिब्बा, माल डिब्बा, डीजल लोको, इ.एम.य्वु, मेमु, डेमु एवं क्रेन है जिसका यह धारक, संचालक एवं अनुरक्षक है । इस विभाग के दायित्व मे खड़गपुर जैसे बृहत कारखाना है, जँहा रेलवे में इस्तेमाल किये जाने वाले सभी तरह के रोलिंग स्टॉकों का मरम्मत व इनके पुर्जों का निर्माण किया जाता है । सवाड़ी डिब्बा, माल डिब्बा का नियमित देखरेख केलिए बोकारो, बंडामुंडा, निमपुरा, टाटानगर में ROH डिपों है। इसके अलावा इस विभाग के अन्तर्गत बोकारो, बंडामुंडा, खड़गपुरमें डीजल शेड है जँहा निजी एवं बिदेशी डीजल लोकों का नियमित संरक्षण, मरम्मत और शिडिउल किया ञाता है, ताकि संचालन विभाग को डीजल लोको का आपुर्ति में कोई कमी न हो। आद्रा में माल डिब्बा का ओवरहॉलिंग के लिए वैगेन रिपियर शॉप एवं सवाड़ी ड़िब्बों का नियमित देखरेख के लिए कई कोचिंग डिपों भी इस विभाग के दायित्व में है । इसके अलावा दो नई बंदे भारत एक्सप्रेस(हावड़ा-पुरी एवं राँची-हावड़ा) का देख-रेख भी साँतरागाछी एवं हाटिआ कोचिंग डिपो में किया जा रहा है। इस बृहत कर्मकांड श्री सीताराम सिंकु , प्रधान मुख्य याँत्रिक अभियंता के अध्यक्षता में एवं मुख्य प्रशासनिक अधिकारी(परियोजना), मुख्य कारखाना अभियंता, मुख्य रोलिंग स्टॉक अभियंता(माल डिब्बा), मुख्य रोलिंग स्टॉक अभियंता(सवाड़ी), मुख्य यात्रिक अभियंता (योजना), मुख्य चल शक्ति अभियंता, मुख्य पर्यावरण प्रबंधक, मुख्य कार्य प्रबंधक एवं मंडल के अन्य अधिकारियों के सराहनीय सहयोग से नियमित रूप से संपन्न हो रही है साथ साथ दक्षिण पूर्व रेलवे को सुचारू रूप से चलाने के लिए याँत्रिक विभाग महत्वपूर्ण दायित्व पालन करते आ रही है ।
हम सुरक्षा, संरक्षा एवं समयपालन के साथ राष्ट्र की सेवा के लिए समर्पित हैं