दक्षिण पूर्व रेलवे
प्रेस विज्ञप्ति
दक्षिण पूर्व रेलवे द्वारा राजभाषा पखवाड़ा का उद्घाटन एवं
राजभाषा बैठक का आयोजन
कोलकाता, 14.09.2016
क्षेत्रीय रेल राजभाषा कार्यान्व्यन समिति की (वर्ष 2016 की तीसरी) बैठक तथा दिनांक 14.09.2016 से 28.09.2016 तक होने वाले हिंदी पखवाड़ा का उद्घाटन आज दिनांक 14.09.2016 को दक्षिण पूर्व रेलवे के मुख्यालय, गार्डनरीच में किया गया। बैठक की अध्यक्षता माननीय महाप्रबंधक, श्री ए. के. गोयल ने की। इस अवसर पर श्री राजीव कुमार गोयल, मुख्य राजभाषा अधिकारी एवं मुख्य कार्मिक अधिकारी तथा सभी विभागों के प्रधान विभागाध्यक्ष, मंडलों के अपर मंडल रेल प्रबंधक, उप मुख्य राजभाषा अधिकारी, खड़गपुर कारखाना उपस्थित थे।
माननीय महाप्रबंधक महोदय ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर राजभाषा पखवाड़ा का उद्घाटन किया।
महाप्रबंधक महोदय ने इस अवसर पर कहा कि हमारा यह संवैधानिक दायित्व है कि हम कार्यालय में राजभाषा उपबंधों, अधिनियमों तथा नियमों का अनुपालन करें और सभी विभाग अपने-अपने वेबसाइट का द्विभाषीकरण यथाशीघ्र करवाएं क्योंकि यह अतिआवश्यक है।
मुख्य राजभाषा अधिकारी ने कहा कि हमारे रेलवे में धारा 3 (3) का अनुपालन शत-प्रतिशत किया जा रहा है । प्राप्त हिंदी पत्रों का उत्तर शत-प्रतिशत हिंदी में दिया जा रहा है । कंप्यूटर पर यूनिकोड में हिंदी में काम करना बहुत आसान है क्योंकि सभी सॉफ्टवेयर यूनिकोड आधारित है। मुख्य राजभाषा अधिकारी ने स्वयं यूनिकोड फॉन्ट एक्टिवेट करना तथा वॉइस टाइपिंग करना सिखाया । बैठक के बाद उच्च अधिकारियों के लिए राजभाषा क्विज का आयोजन किया गया।
श्री राजा राम प्रसाद, उप महाप्रबंधक (राजभाषा) ने बैठक का संचालन किया।
राजभाषा अधिकारी, श्रीमती सुधा मिश्रा द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के बाद बैठक की कार्रवाई समाप्त हुई।